बिहारशरीफ, जुलाई 30 -- चंडी थाना क्षेत्र के हथकट्टा मोड़ के पास हुई घटना चंडी, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के हथकट्टा मोड़ के पास बदमाशों ने बिजली विभाग के जेई साकेत कुमार से लूटपाट की। बाइक सवार बदमाशों ने रुपये व मोबाइल छीन लिये। उन्होंने बताया कि राजाबाद व अन्य गांव में बिजली चोरी की छापेमारी करने के बाद शाम को बाइक से कार्यालय लौट रहे थे। तभी हथकट्टा मोड़ के पास बदमाशों ने उनकी बाइक रुकवा दी। मोबाइल, 5500 रुपये व बैग में रखे कागजात छीन लिये। जेई की बाइक से चाभी निकालकर बदमाश फरार हो गये। उन्होंने घटना की सूचना पास के गांव धरमपुर के लोगों को दी। कई लोग घटनास्थल पर पहुंच गये। एक युवक देसी कट्टा व कारतूस लेकर पहुंच गया। यह कहकर फायरिंग करने लगा कि जेई को किसने लूटा। तभी थरथरी की ओर से ओर से हिलसा डीएसपी आ रहे थे। उन्होंने गाड़ी को रुकवाया...