बिजनौर, मई 21 -- नहटौर। बिजली विभाग के अवर अभियंता के एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने से विभाग में हड़कंप मचा है। वीडियो में जेई ने अफसरों पर कई आरोप लगाए हैं। इसमें अफसरों की पत्नी द्वारा की गई शॉपिंग का भी जिक्र है। हिन्दुस्तान वायरल वीडियो के पुष्टि नहीं करता है। सोशल मीडिया पर एक युवक की आईडी से शेयर किया गया यह वीडियो 5 मिनट 34 सेकेंड का है। इस वीडियो में कई अफसरों का जिक्र करते हुए उन पर आरोप लगाए गए हैं। इस मामले में विद्युत वितरण खंड धामपुर के एसई का कहना है कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो का मामला अभी संज्ञान में नहीं है। यदि ऐसा है तो वायरल वीडियो की जांच कराई जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...