रामपुर, जुलाई 15 -- उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की बैठक सोमवार को व्यापार मंडल के तहसील अध्यक्ष अनवर अली के प्रतिष्ठान पर हुई। जिसमें तहसील अध्यक्ष ने कहा कि स्वार के टाउन वाले बिजली घर का सरकारी फोन नंबर काफी दिनों से बंद पड़ा है। जिससे नगर समेत ग्रमीण क्षेत्र की जनता बेहद परेशान हैं। क्षेत्र में कहीं भी अगर कोई दिक्कत आती है जैसे किसी भी पोल में करंट उतरना या कहीं कोई तार टूट जाता है तो बिजली विभाग को सूचना देने के लिए अगर फोन करना पड़े तो बिजली घर का फोन बंद मिलता है। कोई भी हादसा अगर हो जाए तो इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा। अगर बिजली घर के अधिकारियों ने अपने रवैय्ये में सुधार करने के साथ फोन सही नहीं कराया या समय पर फोन नहीं उठाया तो व्यापार मंडल आंदोलन करेगा। इस मौक पर हाशिम शान,अजीज मियां,गुड्डू हाफिज, गुड्डू अली,फुरकान अली,रेहान अली, ...