बरेली, मई 16 -- यूपी के बरेली में 33 केवी वर्टिकल के अधिशासी अभियंता का कार्यालय में ठेकेदार से घूस लेते वीडियो वायरल हो गया। मुख्य अभियंता ने मामले में दो सदस्यीय कमेटी बनाकर सात दिनों में जांच रिपोर्ट मांगी है। वहीं देर शाम इन्हीं अधिशासी अभियंता की वाट्सअप चैट भी सोशल मीडिया में वायरल हुई। शहर में वर्टिकल व्यवस्था लागू है। अधिशासी अभियंता (एक्सईएन) 33 केवी वर्टिकल महावीर सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया में शुक्रवार को वायरल हुआ। वायरल वीडियो में वह कार्यालय में बिजली निगम के एक ठेकेदार नाजिम से रुपये लेते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में रुपये लेने से पहले वह ठेकेदार को परिसर में कैमरा लगा होने की जानकारी भी दे रहे हैं। बाद में अपनी मेज की दराज खोलकर ठेकेदार से उसमें दो नोटों की गड्डी रखवाते साफ दिख रहे हैं। इस संबंध में जब एक्सईएन का पक्ष ज...