पूर्णिया, जून 27 -- रानीपतरा/संवाद सूत्र।बिजली विभाग के लापरवाही के कारण गुरुवार को रानीपतरा बेसिक स्कूल के पीछे एक मजदूर की जान बाल-बाल बज गई। मजदूर पक्के के मकान के ऊपर पानी की टंकी में कुछ काम कर रहा था। इसी क्रम में उसे हाई टेंशन तार 11 हजार का झटका लग गया और वह दो मंजिल मकान से नीचे गिर पड़ा, जिसे आनन-फानन में ग्रामीणों की मदद से जीएमसीएच पूर्णिया ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे खतरे से बाहर बताया है। वहीं इसको लेकर स्थानीय ग्रामीण तथा जिला पार्षद राजीव सिंह में काफी आक्रोश व्याप्त है। इस संबंध में जिला पार्षद राजीव सिंह ने बताया कि तीन महीने पूर्व सहायक विद्युत अभियंता, कार्यपालक विद्युत अभियंता व कनीय विद्युत अभियंता को दूरभाष के माध्यम से आग्रह किया गया था कि रानीपतरा बाजार होकर जो 11 हजार का हाई टेंशन तार गुजरा है उसमें कवर ल...