बुलंदशहर, जुलाई 16 -- टेना गोसपुर गांव में राजस्व वसूली और बकाया पर कनेक्शन काटने पहुंची बिजली विभाग की टीम के साथ मारपीट की गई। जेई ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। हाथापाई का वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। अवर अभियंता ह्दय शंकर प्रजापति ने बताया कि बुधवार को वह राजस्व वसूली और बकाया पर कनेक्शन काटने के लिए टेना गोसपुर गांव पहुंचे। जहां उन्होंने एक ग्रामीण के 39979 बकाया पर कनेक्शन काट दिया। जिस पर उपभोक्ता भड़क गया। साथ ही गाली देते हुए उन्होंने मारपीट करना शुरू कर दिया। किसी तरह वह बचकर वहां से आए। अवर अभियंता ने पुलिस से कार्रवाई किए जाने की गुहार लगाई है। उधर, झगड़े का वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। कोतवाली प्रभारी राजपाल सिंह तोमर ने बताया कि तहरीर पर जांच की जा रही है। मुकदमा दर्ज करते ह...