पीलीभीत, जून 21 -- वसूली करने गई बिजली विभाग की टीम के साथ ग्रामीणों ने मारपीट की। बिजली विभाग के कर्मचारियों का आरोप है कि उनके सरकारी अभिलेख भी फाड़ दिए। अवर अभियंता ने थाना बरखेड़ा पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। बरखेड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम कोकिला मुड़िया में बरखेड़ा विद्युत उपकेंद्र से बिजली विभाग की टीम बकाया समायोजन करने को गई थी। इस दौरान टीम ने बकाया अधिक होने पर कुछ लोगों के कनेक्शन काट दिए। कनेक्शन काटे जाने की सूचना पर गांव के तमाम लोगों को एकत्र हो गए।ग्रामीणों ने अवर अभियंता संत कुमार वर्मा और कर्मचारी के साथ मारपीट करते हुए उनके अभिलेख छीनकर फाड़ दिए। इस दौरान एक लाइनमैन ने अपने मोबाइल से वीडियो बनाने का प्रयास किया तो उसके साथ ही मारपीट की गई। किसी तरह बिजली विभाग की टीम ने वहां से भाग कर अपनी जान बचाई। अवर अभ...