मुजफ्फरपुर, जुलाई 29 -- कांटी। प्रखंड कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति की बैठक मंगलवार को प्रखंड सभागार में प्रखंड अध्यक्ष महेश प्रसाद साह की अध्यक्षता में हुई। इसमें विकास योजनाओं की समीक्षा की गई। इस दौरान अध्यक्ष ने ज्यादा से ज्यादा जरूरतमंदों तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाने का आह्वान किया। बैठक में बिजली विभाग की कार्यशैली की निंदा करते हुए कनीय अभियंता के विरुद्ध कार्रवाई के लिए वरीय अधिकारियों को पत्र लिखने की बात कही। बैठक में अनुपस्थित पदाधिकारियों के विरुद्ध निंदा प्रस्ताव पारित किया गया। संचालन बीडीओ आनंद कुमार विभूति व धन्यवाद अजय कुमार श्रीवास्तव ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...