जमशेदपुर, अगस्त 13 -- जमशेदपुर। झारखंड विद्युत वितरण निगम लि. के सिंहभूम एरिया बोर्ड जमशेदपुर की ओर से मंगलवार को 773 स्थानों पर छापेमारी की गई जबकि इसमें संलिप्त 73 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। विभाग का अनुमान है कि इन सभी ने मिलकर एक लाख छह हजार 853 यूनिट बिजली की चोरी की गई है। चोरी गई बिजली का मूल्य नौ लाख 24 हजार रुपए आंका गया है। विभागीय जीएम ने बताया कि जमशेदपुर में 67, आदित्यपुर में 90, घाटशिला में 100, मानगो में 78, चाईबासा में 201, चक्रधरपुर में 86, और सरायकेला में 151 जगहों पर छापे मारे गये। अगर सर्किल की बात करें तो जमशेदपुर सर्किल में कुल 335 जबकि चाईबासा सर्किल में 438 जगहों पर छापेमारी हुई। जमशेदपुर सर्किल में 37 जबकि चाईबासा सर्किल में 36 के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। विभाग बिजली चोरी के खिलाफ लगातार छाप...