नई दिल्ली, जुलाई 8 -- यूपी में एंटी करप्शन टीम की मुरादाबाद यूनिट ने बिजली विभाग के कार्यालय सहायक (बाबू) को दस हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी बाबू बृजेश कुमार ने छजलैट निवासी किसान से नलकूप कनेक्शन के एवज में रिश्वत मांगी थी। एंटी करप्शन टीम प्रभारी ने सिविल लाइंस थाने में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज कराया है। एंटी करप्शन टीम प्रभारी निरीक्षक रश्मि चौधरी व इंस्पेकटर नवल मारवाह ने बताया कि छजलैट के गांव बैरमपुर निवासी प्रशांत शर्मा ने एक जुलाई को रिश्वत मांगे जाने की शिकायत की थी। जिसमें उन्होंने बताया था कि 5 जून को उसने अपने पिता रामकिशोर के नाम गांटा संख्या 129 में नकलूप लगवाने के लिए विद्युत कनेक्शन के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था। आरोप लगाया कि बाद में चक्कर की मिलक चार मंदिर स्थित एक्सईएन विद्युत...