बोकारो, अप्रैल 19 -- गोमिया। भाकपा-राजद जन अभियान के संयोजक सह झारखंड आंदोलनकारी इफ्तिखार महमूद ने बिजली आपूर्ति प्रमंडल तेनुघाट पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि बिजली चोरी रोकने का नामकरण कर बिजली आपूर्ति प्रमंडल तेनुघाट के द्वारा घरेलू बिजली उपभोक्ताओं के साथ महाजनों जैसा व्यवहार फिर से शुरू कर दिया गया है। विभाग मनमानी पर उतर गया है। बुंडू (पेटरवार) निवासी रवि शंकर (कंजूमर नंबर पीटीडी 1520) को बिना समुचित आधार के मार्च 2025 में 46000 रुपये का बिजली बिल थमा दिया गया, जबकि जनवरी 25 तक इस उपभोक्ता का बकाया शून्य था। ठीक ऐसा ही करमाटांड़ निवासी सुलेमान अंसारी (केडीडी0026) को 44000 रुपये का बिजली बिल निर्गत कर दिया गया है। महमूद ने जोर देते हुए कहा कि सर्वसाधारण को हम किसी भी हालत में लूटने के लिए नहीं छोड़ देंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...