अररिया, जून 21 -- अररिया, वरीय संवाददाता। विद्युत विपत्र सुधार सहित बिजली विभाग के विभिन्न शिकायतों के निवारण के लिए शनिवार को जिले में प्रखंड स्तर पर 11 जगहों पर शिविर लगाये जा रहे हैं। अररिया विद्युत प्रमंडल में जहां पांच प्रखंडों शिविर लगाये जाएंगे। वहीं फारबिसगंज डिविजन में यह छह जगहों पर लगेगी। अररिया डिविजन के राजस्व पदाधिकारी कृष्ण कुमार ने बताया कि उनके यहां अररिया सदर, रानीगंज, जोकीहाट, पलासी, सिकटी व भरगामा प्रखंड क्षेत्र के चयनित जगहों पर शिविर लगेगा। जबकि फारबिसगंज डिविजन के कार्यपालक अभियंता विभाष कुमार के अनुसार उनके यहां फारबिसगंज सेक्शन के रूलर एरिया में परवाहा ठाकुरबाड़ी के पास, सेक्शन औराही में समराहा इंजीनियरिंग कॉलेज के पास, कुर्साकांटा सेक्शन में रहटमीना पंचायत भवन में, घुरना सेक्शन में घुरना पीएसएस के समीप, सेक्शन जोग...