कन्नौज, जून 21 -- छिबरामऊ, संवाददाता। विकास खंड क्षेत्र की दो ग्राम पंचायतों में चौपाल का आयोजन किया गया। यहां ब्लॉक अधिकारियों ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। इस दौरान कई शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। क्षेत्र की ग्राम पंचायत रतनपुर में आयोजित हुई चौपाल के दौरान पहुंचे खंड विकास अधिकारी दीपांकर आर्य व एडीओ आईएसबी अनिल कुमार ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना। इस दौरान ग्रामीणों ने बिजली की लाइन हटवाए जाने की मांग की है। इसके साथ ही कुछ ग्रामीणों ने तालाब तक नाली बनवाए जाने की मांग की है। इसके साथ ही कई ग्रामीणों पेंशन व आवास के साथ ही गांव में साफ-सफाई की बेहतर व्ययवस्था कराए जाने की मांग उठाई है। उधर, रौरी गांव में आयोजित हुई चौपाल के दौरान एडीओ पंचायत यशकरन ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। इस दौरान कई समस्याओं का मौके पर ही निराक...