शाहजहांपुर, अगस्त 4 -- तिलहर, संवाददाता। छत पर कपड़ा डालने के दौरान युवक हाईटेंशन बिजली लाइन की चपेट में आ गया जिससे वह झुलस गया। बरेली के अलीगंज के गांव गौरी खजुरी निवासी अरुण शनिवार को तिलहर के गांव जोगीपुर में रहने वाली अपनी बुआ के घर आया था। रविवार की सुबह वह छत पर कपड़ा सुखाने के लिए डालने गया था इसी दौरान छत के ऊपर से गुजर रही बिजली लाइन की चपेट मे वह आ गया और बेहोश होकर गिर गया। जब वह कुछ देर तक नीचे नहीं आया तब उसे परिवार के लोग छत पर देखने गए तो वह बेहोश पड़ा था इस बार परिवार के लोगों ने उसे सीएचस पर भर्ती कराया जहां से डॉक्टर ने उसे जिला अस्पताल रेफर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...