उन्नाव, जनवरी 16 -- उन्नाव। बिजली राहत योजना में अब तक उन्नाव की प्रगति रिपोर्ट सातवें नंम्बर पर है। एमडी रिया केजरीवाल ने वीडियो कांफ्रेंसिंग कर इस प्रगति पर प्रशंसा की है और प्रयास को तीसरे चरण तक सफल बनाकर वर्ष 2024 जैसा रिकॉर्ड बनाने को कहां है। बिजली बिल राहत योजना के तहत घरेलू और दो किलोवाट तक वाणिज्यिक उपभोक्ताओं को बड़ी राहत देते हुए उनका बिजली का बिल ब्याज माफ कर लाभ दिया जा रहा है। जिले में एक बार भी बिल जमा न करने वाले 49793 उपभोक्ता और लंबे समय से बिल न देने वाले 1.07 लाख के करीब उपभोक्ता चिह्नित किए थे। इनमें से प्रथम चरण के दौरान तीन जनवरी तक 46470 उपभोक्ताओं ने पंजीकरण करवाकर लाभ लिया था। चार जनवरी से अब दूसरा चरण शुरू हो गया है। इसके 11 दिनों में 6807 रजिस्ट्रेशन हो चुके है। बीते दिनों हुई समीक्षा के दौरान एमडी ने इसकी प्र...