मुरादाबाद, दिसम्बर 5 -- मुरादाबाद। एक दिसंबर से प्रदेश सभी जिलों में बिजली राहत योजना शुरू की गई है। जिसमें 31 दिसंबर तक पंजीयन कराने वाले उपभोक्ताओं को सरचार्ज में पूरी और मूल बिल के बकाय में 25 फीसदी छूट मिलेगी। इस योजना के तक शुक्रवार को पांचवें दिन तक मंडल में 2 करोड़ 19 लाख रुपये का बकाया जमा हो गया है। प्रदेशभर में एक दिसंबर एमएलवी 1 (घरेलू) अधिकतम दो किलोवाट और एलएमवी 2 (वाणिज्यिक) एक किलोवाट तक के उपभोक्ताओं को बिजली बिल बकाये में राहत दी जा रही है। जिसमें 31 दिसंबर तक मूलधन में 25 फीसदी और सरचार्ज में शत प्रतिशत छूट देने की व्यवस्था की गई है। मुख्य अभियंता अशोक कुमार चौरसिया ने बताया कि शुक्रवार को पांचवें दिन तक मंडल में 2508 उपभोक्ताओं द्वारा 2 करोड़ 19 लाख रुपये का बकाया भुगतान जमा करा दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...