औरंगाबाद, अगस्त 8 -- अंबा, संवाद सूत्र। बिहार सरकार की 125 यूनिट मुफ्त बिजली योजना को जनता तक पहुंचाने के लिए बिजली विभाग ने जागरूकता अभियान शुरू किया है। इसके तहत 12 अगस्त को जिला और प्रखंड स्तर पर संवाद कार्यक्रम आयोजित होगा, जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लाइव जुड़कर लोगों से बात करेंगे। कुटुंबा प्रखंड में चार स्थानों पर यह कार्यक्रम होगा, जहां लोग योजना के लाभ और मुख्यमंत्री के विचार सुन सकेंगे। कनीय अभियंता प्रिय कंचन निराला ने बताया कि कुटुंबा प्रखंड में ब्लॉक परिसर, दधपा गढ़, पंचायत सरकार भवन कुटुंबा और पंचायत सरकार भवन रिसियप को संवाद केंद्र बनाया गया है। इन केंद्रों पर टेंट, बैठने की व्यवस्था, ध्वनि प्रणाली और स्क्रीन लगाई जाएगी। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जाएगा। साथ ही, योजना के लाभार्थी अपने अनुभव साझा करेंगे।...