धनबाद, मई 3 -- धनबाद, संवाददाता। मजदूर दिवस पर राज्य बिजली कामगार यूनियन के आह्वान पर बिजली कर्मी पार्टी कार्यालय से रणधीर वर्मा चौक तक रैली निकाल कर वापस पार्टी कार्यालय पहुंचे, जहां झंडोत्तोलन कर शोषण के खिलाफ एकजुटता का नारा दिया। वहीं पहलगाम में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा। महामंत्री रामकृष्णा सिंह ने कहा कि आतंकवादियों को कड़ी-से-कड़ी सजा दी जाए। साथ ही कहा कि पूंजीवादी व्यवस्था में सदियों से मजदूरों का शोषण होता आ रहा है, जो आज भी जारी है। छह प्रतिशत ऊर्जा भत्ता, सेवानिवृत्ति अवधि में दो साल का इजाफा, लंबित मांगों की पूर्ति करने की अपील की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...