बदायूं, जुलाई 13 -- दातागंज, संवाददाता। दातागंज विधायक राजीव कुमार सिंह ने कहा, देखिये, बिजली की व्यवस्था सुधारिये। हर रोज सैकड़ों की संख्या में शिकायतें आती हैं। लाइनमैन से लेकर जेई और एसडीओ तक फोन नहीं उठाते। यह समस्या आम है, अगर इसमें सुधार नहीं लाया गया तो अब मुख्यमंत्री से सीधे अवगत करायेंगे। शनिवार को दातागंज विधायक राजीव कुमार सिंह व ब्लाक प्रमुख अतेंद्र विक्रम सिंह खंड कार्यालय पर विद्युत निगम बरेली के मुख्य अभियंता राघवेंद्र सिंह एवं अधीक्षण अभियंता अखिलेश कुमार की उपस्थिति में जनसंवाद कर रहे थे। विधायक ने बिजली बिलों में गड़बड़ी से लेकर जर्जर तार व पोल व ट्रांसफार्मर बदलने की मांग उठाई गई। विद्युत निगम के अधिकारियों ने लोगों की शिकायतों को सुनते हुए एक माह के अंदर समस्याओं के निस्तारण का आश्वासन दिया। जनसंवाद में आए उपभोक्ताओं म...