समस्तीपुर, अगस्त 8 -- ताजपुर। बिजली संकट से जूझ रहे ताजपुर नगर प्रखंड में विद्युत सुधार से संबंधित विभिन्न मांगों को लेकर भाकपा माले प्रतिनिधिमंडल ने कनीय अभियंता मिलिंद कुमार से मुलाकत कर मांग पत्र सौंपा। नेतृत्व प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने किया। ब्रह्मदेव प्रसाद सिंह, अजय कुमार आदि थे।माले नेता ने बताया कि ओवरलोड ट्रांसफार्मर की जगह अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाने, मोतीपुर सब्जी मंडी से उत्तर 11 हजार वोल्टेज के जर्जर तार-पोल बदलने, इलेक्ट्रॉनिक मीटर की रिडिंग लेने की व्यवस्था करने, तमाम ट्रांसफार्मर का जर्जर पैनल, हैंडल, ब्रेकर, एमसीबी, एवी स्वीच, बुश, बुश रॉड बदलने, मोतीपुर विश्व कर्मा चौक वार्ड 26 में अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाने, मोतीपुर वार्ड 25 में एक फेज की जगह तीन फेज तार लगाने आदि की मांगें की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...