गोरखपुर, जून 21 -- गोरखपुर। निज संवाददाता दुर्गाबाड़ी उपकेंद्र से जुड़ा जटेपुर फीडर शुक्रवार रात करीब 2 बजे बंद होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। 11 हजार वोल्ट के दो तार आपस में सटने से दिक्कत हुई, जबकि लोहिया उपकेंद्र से जुड़े लहसड़ी क्षेत्र में भी घंटों आपूर्ति ठप रही। पार्षद ऋषि मोहन वर्मा ने कहा कि बिजली आपूर्ति ठप होने की जानकारी देने के बाद भी समय से सुधार कार्य नहीं शुरू कराया गया। अवर अभियंता को फोन किया, लेकिन उन्होंने शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया गया। अधिशासी अभियंता अतुल रघुवंशी ने बताया कि रात में फीडर से जुड़े पांच ट्रांसफॉर्मरों को छोड़कर बाकी की आपूर्ति शुरू करा दी गई थी। तरंग ओवरब्रिज के पास छोड़कर अन्य क्षेत्रों में सुबह 9 बजे तक आपूर्ति बहाल करा दी गई थी। लोहिया उपकेंद्र से जुड़े लहसड़ी गांव में घंटों आपू...