शामली, अगस्त 7 -- थाना भवन नगर पूरी रात अंधेरे में रहा। बिजली विभाग के अनुसार फीडर लाइन बॉक्स में फाल्ट के चलते बिजली सप्लाई बंद हो गई थी जिसे बिजलीकर्मियों ने रात भर काम कर अगले दिन प्रातः 11 बजे के लगभग चालू की गई। थाना भवन 33 केवी बिजली घर की विद्युत सप्लाई जलालाबाद के बड़े बिजली घर से होती है। मंगलवार की देर रात लगभग 12:00 बजे बिजली अचानक गायब हो गयी। कुछ घंटों के बाद घरों में लगे इन्वर्टर बेटरों ने भी जवाब दे दिया। जिसके बाद क़स्बा व क्षेत्र पूरी तरह अंधेरे में तब्दील हो गया। सुबह लगभग 10.45 बजे जाकर विद्युत् सप्लाई चालू हो सकी। मामले में वार्ता पर विद्युत उपखंड अधिकारी विकास कुमार ने बताया कि देर रात जलालाबाद स्थित फीडर लाइन के फ्यूल बॉक्स में फाल्ट आ गया था जिसे ठीक करने का प्रयास किया गया। परंतु जल्द ठीक ना होने की स्थिति पर नया फ्...