लखनऊ, जुलाई 4 -- विभूति खंड थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक व्यवसायिक भवन में मीटर लगाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। पुलिस ने मामला शांत कराया, लेकिन वहां चल रहे स्पा सेंटर का विरोध शुरू हो गया। पुलिस ने स्पा सेंटर बंद कराने का वादा किया, तब मामला शांत हुआ। विजयंत खंड में कनक महेश नामक व्यवसायिक भवन के फर्स्ट फ्लोर पर यतींद्र तिवारी कोचिंग सेंटर चलाते हैं। शुक्रवार को इस बिल्डिंग में बिजली मीटर गेट के पास दीवार पर लगाए जा रहे थे। इसको लेकर यतींद्र व दुकानदार जतिन के बीच विवाद हो गया। यतींद्र का कहना था कि बिजली मीटर कार्मशियल प्रतिष्ठान के बाहर के बजाय मेन गेट पर लगाए जाएं। बिजली मीटर कोचिंग के गेट के पास लगाने से कभी भी घटना हो सकती है। सूचना पर चौकी इंचार्ज प्रदीप कुमार मौके पर पहुंचे। इस बीच यतींद्र भवन में चल रहे दो स्पा सेंटर...