गोपालगंज, सितम्बर 11 -- कुचायकोट। प्रखंड मुख्यालय स्थित बाजार की एक दुकान में बुधवार की शाम में बिजली मीटर में अचानक आग लग गई। इससे दुकान और आसपास अफरातफरी मच गई। चूंकि आग बिजली के मीटर में लगी थी, इसलिए लोग और भी भयभीत हो गए। घटना के समय मौके पर मौजूद लोग तुरंत इधर-उधर भागने लगे। हालांकि, स्थानीय लोगों की तत्परता से आग पर काबू पा लिया गया, जिससे कोई बड़ा हादसा टल गया। दुकानदार अमित कुमार शर्मा ने बताया कि आग लगने से दुकान का बिजली मीटर पूरी तरह जल गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...