साहिबगंज, सितम्बर 5 -- मंगलहाट। राजमहल प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कसवा पंचायत के गढ़तालाव गांव में गुरुवार की रात बिजली गुल होने से ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। रात भर बिजली न आने से लगभग दर्जनों घर में अंधेरा रहा। शुक्रवार की सुबह जब बिजली मिस्त्री को बुलाकर बिजली मीटर की जांच के लिए बुलाया। जैसे ही बिजली मिस्त्री ने बिजली मीटर बॉक्स का ढक्कन हटाया तो उनकी नजर जहरीले सांप पर पड़ी। यह देखकर बिजली मिस्त्री घबरा गए और अपनी सूझबूझ दिखाते हुए काफी मशक्कत कर सांप को बिजली मीटर बोर्ड से बाहर निकाला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...