नई दिल्ली, जनवरी 15 -- नई दिल्ली, का. सं.। भजनपुरा इलाके में बिजली मीटर को लेकर तीन भाइयों में विवाद हो गया। झगड़े में दो बड़े भाइयों ने रिश्तेदारों के साथ मिलकर छोटे भाई की पिटाई कर दी। पुलिस के मुताबिक, 30 वर्षीय सरजीत परिवार के साथ गढ़ी मांडू, भजनपुरा में रहता है। दो मंजिला भवन के भूतल पर पीड़ित रहता है। प्रथम तल पर उनके दो बड़े भाई जगबीर और मनबीर रहते है। 11 जनवरी की रात सरजीत का भाभी कविता से बिजली मीटर को लेकर झगड़ा हो गया। इस पर भाई जगबीर, मनबीर, भाभी कविता, साले लाला, दारा ने सरजीत की पिटाई कर घायल कर दिया। हवाई फायरिंग भी की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...