अल्मोड़ा, मार्च 11 -- अल्मोड़ा। भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी ने स्मार्ट मीटर के विरोध में प्रदर्शन किया। बिजली बोर्ड के निजीकरण का आरोप लगाया। कहा कि स्मार्ट मीटर से गरीब किसानों और मध्यवर्गीय लोगों को नुकसान पहुंचेगा। मंगलवार को सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर वक्ताओं ने कहा कि स्मार्ट मीटर लगने से राज्य के गरीब किसानों और मध्यमवर्गीय परिवारों केा काफी नुकसान पहुंचेगा। स्मार्ट मीटर बिजली बोर्ड के निजीकरण की दिशा में पहला कदम है। इससे लाखों कर्मचारियों को नौकरी चली जाएगी। कहा कि आज के समय पूरे देश में बिजली के क्षेत्र में निजी कंपनियों की ओर से खुली लूट की जा रही है। ऊर्जा प्रदेश का नारा देकर भाजपा की सरकार संसाधनों को कॉरपोरेट घरानों को सौंप रही है। यहां आरपी जोशी, युसूफ तिवारी, योगेश कुमार, सुनीता पांडे, मुमताज अख्तर, राधा, सुशील कु...