भभुआ, दिसम्बर 5 -- ऑनलाइन पेमेंट और स्मार्ट मीटर से ज्यादा बचत होने की बताई बात सुविधाजनक सेवाओं के साथ उपभोक्ताओं को मिलेंगी कई रियायतें (पेज तीन) भभुआ, नगर संवाददाता। ऊर्जा विभाग ने समय पर बिजली बिल जमा करनेवाले उपभोक्ताओं को विशेष छूट देने की घोषणा की है। इसकी जानकारी विद्युत कार्यपालक अभियंता ने दी और बताया कि स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं को 25 पैसे प्रति यूनिट की अतिरिक्त छूट मिल रही है, जो ऊर्जा खपत के हिसाब से बड़ी बचत साबित होती है। यदि स्मार्ट प्रीपेड मीटर में लगातार तीन महीनों तक 2000 रुपये से अधिक बैलेंस बनाए रखा जाता है, तो उपभोक्ताओं को रिजर्व बैंक द्वारा निर्धारित बैंक दर से ब्याज भी दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि ससमय विद्युत बिल भुगतान करने पर उपभोक्ताओं को डेढ़ प्रतिशत की छूट और यदि भुगतान ऑनलाइन भुगतान किया जाता है, तो एक प्रतिश...