गंगापार, जुलाई 19 -- विद्युत विभाग द्वारा उपखंड कार्यालय फूलपुर में मेगा विद्युत बिल समाधान शिविर के दूसरे दिन बिल से संबंधित कुल 32 शिकायतें आई। 23 का निस्तारण तत्काल कर दिया गया। खराब मीटर या जले हुए मीटर की कुल छह शिकायतों में से चार का तत्काल नया मीटर लगाकर शिकायतों का निस्तारण किया गया। कैंप में बिल से संबंधित शिकायतों को निस्तारित करते हुए तीन लाख रुपये का राजस्व जमा कराया गया। कैंप में उपखंड अधिकारी फूलपुर अमन सिंह, उपखंड अधिकारी करनईपुर संजीव कुमार राम अवरअभियंता राम बदन राम, विजय कुमार सरोज, अविनाश कुमार के साथ ही मीटर विभाग के अधिकारी नरेंद्र कुमार और गोविंद सहाय मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...