चंदौली, दिसम्बर 1 -- चंदौली। उपभोक्ताओं के हित में बिजली बिल राहत योजना एक दिसंबर से शुरू हो गई है। इसके तहत विभाग की ओर से कैंप आयोजित किया गया है। योजना में बकाया धनराशि को एक मुश्त जमा करने पर सरचार्ज में 100 प्रतिशत एवं मूलधन में 25 प्रतिशत तक की छूट मिलेगी। योजना के तहत तीन चरणों में छूट की सुविधा दी गई है। मासिक किस्तों में भी भुगतान की सुविधा मिलेगी। इसमेंमें घरेलू एवं वाणिज्यिक बिजली बिल बकायेदारों को लाभ मिलेगा। योजना का प्रथम चरण 31 दिसंबर तक चलेगा। इसमें पंजीकरण कराने पर 25 प्रतिशत की छूट मिलेगी। वहीं द्वितीय चरण एक जनवरी 2026 से 31 जनवरी तक में 20 प्रतिशत एवं तृतीय चरण एक फरवरी से 28 फरवरी तक पंजीकरण कराने में 15 प्रतिशत की छूट दी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...