कन्नौज, दिसम्बर 4 -- कन्नौज। बिजली बिल राहत योजना के तहत गुरुवार को जिले के विभिन्न विद्युत वितरण खण्डों में विशेष पंजीकरण कैंप आयोजित किए गए। कैंपों में उपभोक्ताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कुल 223 उपभोक्ताओं ने मौके पर पंजीकरण कराया और लगभग 6.30 लाख की बकाया राशि जमा की। इन कैंपों का उद्देश्य अधिक से अधिक उपभोक्ताओं को योजना का लाभ उपलब्ध कराना और बकाया बिलों के निस्तारण को बढ़ावा देना था। विद्युत वितरण खण्ड कन्नौज के ग्राम जलालपुर, दठिया, लोहामढ़, खानपुर, बरमपुर, होलेपुर, जसौली, नेरा, मोहल्ला कुठलूपुर, कागोटोता तथा खण्ड छिबरामऊ के विसम्बरपुर, नावेमऊ, उलापुर्वा, भोराजपुर, अहिनी, मिघौली, हरीनगर, अश्विन, रायपुर, कानीगी और कुसुमखोर में कैंप लगाए गए। इस दौरान अधिशासी अभियंता मगन सिंह ने बताया कि बिजली बिल राहत योजना उपभोक्ताओं को आर्थिक राह...