मैनपुरी, नवम्बर 30 -- बिजली बिल राहत योजना की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने के लिए विभाग द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई। इस दौरान अधिकारियों ने उपभोक्ताओं को 1 दिसंबर से शुरू हो रही बिजली राहत योजना की जानकारी दी। रैली का शुभारंभ एसडीओ सुधीर कुमार ने प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया। उन्होंने कहा कि बिजली बकायेदाओं के लिए सरकार द्वारा लाभकारी योजना शुरू की जा रही है। सभी बकायेदार योजना का लाभ उठाएं। जागरूकता रैली ने कस्बा के बाईपास रोड, सब्जी मंडी मार्केट व डालूपुर रोड आदि स्थानों का भ्रमण किया। इस दौरान अधिकारी व कर्मचारी जागरूकता संबंधी नारे लगाते नजर आए। कर्मचारियों ने मुनादी कर योजना के बारे में लोगों को जानकारी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...