फतेहपुर, दिसम्बर 20 -- फतेहपुर, संवाददाता। बिजली बिल राहत योजना की समीक्षा डीएम रविंद्र सिंह ने करते हुए सभी विभागों को इसमें सहयोग किए जाने की अपील की। कहा कि इस प्रकार की योजना से आम उपभोक्ताओं को खासा लाभ मिल सकेगा जिससे अधिक से अधिक उपभोक्ता इससे लाभांवित हो सकेंगे। डीएम ने कहा कि यह योजना न केवल उपभोक्ताओं को आर्थिक राहत प्रदान करेगी, बल्कि बिजली विभाग और उपभोक्ता दोनों के बीच विश्वास व सहयोग के नए युग की शुरुआत करेगी। तीन चरणों में चलने वाली यह योजना बकाएदार बिजली उपभोक्ताओं की देनदारियों को भी काफी हद तक कम करेगी। एसई बिजली अनिल वर्मा ने बताया कि योजना के तहत पंजीकरण प्रक्रिया को सरल और सुलभ बनाया गया है। जिससे उपभोक्ता विभागीय वेबसाइट सहित उपखंड कार्यालय, जनसेवा केंद्र, विभागीय कैश काउंटर सहित सीधे मोबाइल के माध्यम से पंजीकरण करा ...