मैनपुरी, नवम्बर 13 -- बिजली बिल राहत योजना का लाभ लोगों तक पहुंचाने को विभाग जनप्रतिनिधियों को योजना की जानकारी देगा। इस संबंध में ऊर्जा मंत्री द्वारा जनप्रतिनिधियों के नाम पत्र जारी किया गया है। बिजली विभाग के अधिकारी जनप्रतिनिधियों को पत्र उपलब्ध कराके योजना की जानकारी देंगे। अधीक्षण अभियंता अनिल कुमार वर्मा ने बताया कि वह स्वयं सांसद को अवगत कराएंगे। सभी अधिशासी अभियंता अपने क्षेत्र के विधायक, विधानपरिषद सदस्य, चेयरमैन, जिप अध्यक्ष, ब्लॉक प्रमुख, प्रधान व सभासदों को पत्र देते हुए योजना की जानकारी देंगे। अधीक्षण अभियंता ने बताया कि योजना के प्रचार प्रसार को रणनीति तैयार कर ली गई है। साउंड, डीजे, ढोल व नगाड़े के साथ प्रचार किया जाएगा। वहीं पंपलेट व रैली निकाली जाएगी। वहीं सोशल मीडिया के माध्यम से भी लोगों को योजना के बारे में बताया जाएगा...