नोएडा, नवम्बर 22 -- ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता। बिजली बिल के बकाएदारों व चोरी के मामले में राहत देने के लिए उत्तर प्रदेश विद्युत निगम द्वारा अगले महीने से बिजली बिल राहत योजना लागू होने जा रही है। विभाग द्वारा इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है। दादरी विधायक तेजपाल सिंह नागर ने विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। विभाग के अधीक्षण अभियंता व अधिशासी अभियंता ने दादरी विधायक तेजपाल सिंह नागर को बिजली बिल राहत योजना के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान योजना को सफल बनाने पर भी चर्चा की गई। अधिशासी अभियंता प्रवीन कुमार सिंह ने बताया कि बिजली बिल राहत योजना आगामी 1 दिसंबर से लागू होगी,जिसे तीन चरणों में बांटा गया है। घरेलू कनेक्शन में दो किलोवाट तक एवं व्यावसायिक कनेक्शन में 1 किलोवाट तक के उपभोक्ताओं द्वारा पहले चरण 1 से 31 दिसंबर ...