मुरादाबाद, दिसम्बर 9 -- मुरादाबाद। बिजली विभाग द्वारा उपभोक्ता बिल राहत योजना का दायरा बढ़ाया गया है। अब जिले में शिविरों की संख्या भी बढ़ाई गई है। अधिक से अधिक उपभोक्ताओं को योजना का लाभ दिलाने के उद्देश्य से ग्रामीण और देहात क्षेत्रों के पंचायत भवनों में विशेष कैंप आयोजित किए जा रहे हैं। मुख्य अभियंता अशोक कुमार चौरसिया ने बताया कि ग्रामीण इलाकों में बड़ी संख्या में ऐसे उपभोक्ता हैं जो बकाया बिल जमा कराने के लिए उपकेंद्र तक नहीं पहुंच पाते। कैंपों की संख्या बढ़ने से उपभोक्ता अब अपने ही गांव में राहत योजना के तहत बकाया बिल जमा कर सके और सरचार्ज माफी का लाभ प्राप्त कर सके। इसके लिए प्रत्येक ब्लॉक के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायतों की सूची जारी की गई है। जहां चरणबद्ध तरीके से शिविर लगाए गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...