गंगापार, दिसम्बर 1 -- बिजली बिल राहत योजना के तहत सोमवार को क्षेत्र के मेजारोड, मेजाखास, छतवा, लोहारी सहित विभिन्न स्थानों में बिजली विभाग की ओर से शिविर का आयोजन रखा गया, जिसमें भारी संख्या में लोगों ने अपने त्रुटिपूर्ण बिजली बिल का सुधार करवाकर बकाए बिल की अदायगी की। बिजौरा उपकेन्द्र के जेई मांगे राम ने बताया कि छतवा गांव में लगाए गए शिविर में 50 हजार रूपये से ऊपर बिजली बकाए धन को जमा करवाया गया। उधर लोहारी उपड़ौरा में भी तीन दर्जन से अधिक लोगों ने बिजली बिल अदायगी के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया। एसडीओ सत्य प्रकाश मिश्र ने बताया कि बिजली बकाएदारों को राहत देने व शत प्रतिशत बिजली बिल अदायगी के लिए शासन की ओर से बिजली बिल राहत योजना संचालित की गई है, जिसमें घरेलू, वाणिज्यिक, कटियामारी में फंसे लोगों के लिए तीन चरणों में बिजली बिल की अदायगी के ल...