लखीसराय, अगस्त 7 -- चानन। निज संवाददाता। भंडार निवासी लक्ष्मण पंडित ने विद्युत विभाग के कनीय अभियंता को आवदेन देकर बिजली बिल में सुधार की मांग की है। आवदेन में कहा गया कि मेरा आइडी नं. 237101921016 है। मेरे द्वारा हर माह बिल भुगतान किया जा रहा है। पिछले माह 204 रुपये बिल भुगतान किया गया है। मेरे पर किसी तरह का बिल बकाया नहीं है, बावजूद इस बार विभाग द्वारा 27 हजार 832 रुपये का बिल भेजा गया है। जो कहीं से भी उचित नहीं है। विभाग इस पर संज्ञान लें। उपभोक्ता को विभाग द्वारा मानसिक रूप से परेषान किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...