गढ़वा, नवम्बर 9 -- मझिआंव। प्रखंड मुख्यालय के बिजली सब स्टेशन में बिजली बिल भुगतान के लिए शिविर का आयोजन किया गया। विभाग के कनीय अभियंता कमल कुमार ने बताया कि शिविर लगाने का मुख्य मुद्दा डिजिटल बिजली बिल भुगतान को लेकर जागरूक करना था। शिविर में बिजली बिल के लिए मोबाइल को एक्टिवेट करने के लिए 20 आवेदन मिले हैं। उन्होंने यह भी बताया कि डिजिटल बिल के लिए उपभोक्ताओं को अब लाइन में नही लगना पड़ेगा। अब उन्हें आने-जाने में हो रही परेशानियों से निजात मिलेगी। घर बैठे अब उपभोक्ता बिल का भुगतान कर सकेंगे। मौके पर विभाग के हेड मिस्त्री जितेन्द्र कुमार पासवान, पवन श्रीवास्तव, संजीव कुमार, राम अवतार चौधरी, रंजीत कुमार, ऊर्जा मित्र इमरान खान, रितेश पाल सहित विद्युत विभाग के अन्य ऊर्जा मित्र मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...