नोएडा, मार्च 15 -- विद्युत निगम में प्रशिक्षण चल रहा, इसके सफल होने पर व्यवस्था लागू की जाएगी, पद के हिसाब से अभियंताओं के फोन में डाटा होगा नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। विद्युत निगम के अधिकारी अब ऐप की मदद से बिजली आपूर्ति पर निगरानी रख सकेंगे। साथ ही बिजली का बिल न भरने पर बकायेदारों के कनेक्शन भी काट सकेंगे। अभी इसे लेकर प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण सफल होने के बाद ऐप की सुविधा शुरू कर दी जाएगी। अभियंताओं के पद के हिसाब से ऐप की सुविधा दी जाएगी। विद्युत निगम के अधिकारियों के अनुसार शहर के बिजली ढांचे को दुरुस्त करने के साथ सॉफ्टवेयर को अपग्रेड किया जा रहा है। ऐप विभाग के अधिकारियों को डाउनलोड कराए जा रहे हैं। इस ऐप पर संबंधित क्षेत्र के अभियंताओं के पद के अनुसार डाटा होगा। इसमें आसानी से निगरानी रखी जा सकेगी कि क्षेत्र में कितने उपभ...