लखनऊ, फरवरी 27 -- लेसा ने गुरुवार को करीब चार हजार स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं के कनेक्शन काट दिए। इनमें कई उपभोक्ता ऐसे भी थे, जिन्होंने बिल जमा कर दिया था। वहीं जिन बकायेदारों का कनेक्शन कटा, वे देर शाम तक जुड़वाने के लिए उपकेंद्र से लेकर खंड कार्यालय तक चक्कर लगाते रहे लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। ठाकुरगंज के सराय माली खां निवासी कृष्णा तिवारी का जनवरी का बिल 2786 रुपये था। उन्होंने नौ फरवरी को बिल ऑनलाइन जमा कर दिया था। इसके बावजूद उनके घर का कनेक्शन काट दिया गया। वहीं समनान गार्डेन निवासी मो. जैद के यहां आजाद नगर उपकेंद्र से कनेक्शन है। उन्होंने गुरुवार को दो बजे बिल जमा कर दिया था। इसके बावजूद उनके घर पर तीन से चार घंटे तक बिजली बहाल नहीं हो सकी। वहीं बरौरा हुसैनबाड़ी निवासी सुहैब कासमी का आजाद नगर उपकेंद्र से कनेक्शन अभी हाल में हुआ है। ...