गौरीगंज, नवम्बर 29 -- अमेठी। संवाददाता बिजली के बकायेदार उपभोक्ताओं के लिए शासन द्वारा को एक दिसंबर से 28 फरवरी तक चलने वाली विशेष बिजली बिल राहत योजना शुरू की जा रही है। तीन महीने तक चलने वाली यह योजना तीन चरणों में लागू की जाएगी। यह पहली बार है जब योजना के तहत उपभोक्ताओं को ब्याज के साथ मूलधन पर भी छूट प्रदान की जा रही है। इसके साथ ही विद्युत चोरी के मामलों में लगे हुए जुर्माने पर 50 प्रतिशत तक की छूट देने का प्रावधान भी किया गया है। जिससे बड़ी संख्या में उपभोक्ताओं को राहत मिलने की संभावना है। विभागीय आंकड़ों पर गौर करें तो जिले में लगभग एक लाख 50 हजार बकायेदार उपभोक्ता हैं। इनमें कुछ उपभोक्ता ऐसे हैं जिन्होंने कई साल से बिल नहीं जमा किया है। तो वहीं कुछ ऐसे हैं जिन्होंने 10 से 12 महीने से बिल नहीं जमा किया है। बकाया की वसूली के लिए वि...