बक्सर, दिसम्बर 9 -- पेज चार के लिए ------ छूट रिजर्व बैंक द्वारा निर्धारित दर के अनुसार ब्याज दिया जाएगा जिम्मेदारी निभाने के साथ-साथ आर्थिक लाभ भी प्राप्त करें बक्सर, हिप्र। बिजली बिल के ऑनलाइन पेमेंट, स्मार्ट मीटर व प्रीपेड बैलेंस पर मिल रही विशेष छूट इन दिनों दी जा रही है। कार्यपालक अभियंता सूर्य प्रकाश सिंह ने बताया कि स्मार्ट मीटर वाले उपभोक्ताओं को 25 पैसे प्रति यूनिट की दर से ऊर्जा शुल्क में अतिरिक्त छूट मिल रही है। इससे उनकी मासिक बिजली खपत का खर्च सीधे तौर पर कम होता है। इसके अलावा स्मार्ट प्रीपेड मीटर में लगातार तीन महीने तक 2000 रुपए से अधिक बैलेंस बनाए रखने पर उपभोक्ताओं को रिजर्व बैंक द्वारा निर्धारित दर के अनुसार ब्याज भी दिया जाएगा, जिससे आर्थिक बचत और बढ़ जाती है। वहीं ससमय बिजली बिल के भुगतान पर 1.5 प्रतिशत की छूट प्रदान ...