सहरसा, फरवरी 12 -- महिषी एक संवाददाता । विभागीय निर्देश के आलोक में महिषी पीएसएस के जेई नीलेश भारती के नेतृत्व में पीएसएस क्षेत्र में राजस्व वसूली सह विद्युत विच्छेदन अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत करीब एक लाख से अधिक राशि की वसूली बिजली बिल बकायेदारों से की गई। वहीं पीएसएस क्षेत्र के 6 बिजली बिल बकायेदारों का बिजली कनेक्शन काटा गया। जेई ने कहा कि जिन उपभोक्ताओं के यहां बिजली बिल का बकाया दो हजार से अधिक है अथवा जिन उपभोक्ताओं ने विगत 6 माह से बिजली बिल जमा नहीं किये हैं, वैसे उपभोक्ता शीघ्र बिजली के बकाया बिल का भुगतान कर दें अन्यथा उनका बिजली कनेक्शन काट दिया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि यदि किसी उपभोक्ता को बिजली या बिजली बिल से सम्बंधित किसी तरह की समस्या हो तो दिन के 10 बजे से 4 बजे तक पीएसएस कार्यालय में आकर समस्या का निदान करा ...