फिरोजाबाद, मई 10 -- डीएम ने शुक्रवार को अपने कार्यालय में विद्युत विभाग के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने सभी अधिशासी अभियंताओं को अपने लक्ष्य के अनुसार समय से विद्युत के बकाया बिलों की वसूली करने के निर्देश दिए। डीएम रमेश रंजन ने कहा कि शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में लक्ष्यों को सेक्टरवार, पंचायत सचिवों, जेई को बांटते हुए वसूली करके लक्ष्य की पूर्ति करें। बिलों के भुगतान के लिए मीटर रीडरों के साथ पंचायत सचिवों की ड्यूटी लगाई जाए। जिससे बकाया बिलों के भुगतान की वसूली आसानी से हो सके। अधिशासी अभियंता जसराना के कार्यों की खराब प्रगति और लक्ष्य के सापेक्ष कम वसूली होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए चार्जशीट जारी करने के निर्देश दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...