कटिहार, जून 30 -- कटिहार, वरीय संवाददाता चिलचिलाती धूप और उमस से बेहाल कटिहारवासियों के लिए राहत की बयार बहने वाली है। मौसम विभाग की भविष्यवाणी के अनुसार, आने वाले 24 घंटों में आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश या बूंदाबांदी की पूरी संभावना है। जिले में लगभग 12 मिमी बारिश दर्ज हो सकती है। इससे जहां आमजन को उमस से राहत मिलेगी, वहीं किसानों को सतर्क रहने की जरूरत है। तापमान में उतार-चढ़ाव, हवा हुई तेज रविवार को अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। पुरवा हवा की गति 11 से 23 किमी प्रति घंटे तक पहुंचने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में रात का तापमान हल्का कम हो सकता है, जबकि दिन का तापमान थोड़ा बढ़ सकता है। किसानों के लिए जरूरी सलाह कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक पंकज कुमार ...