हरदोई, अक्टूबर 14 -- पाली। बिजली का बकाया बिल जमा नहीं करने वालों की बत्ती गुल करने की कार्रवाई बिजली विभाग ने की है। एक गांव के 25 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे हैं। बिजली उपकेंद्र पाली जेई सुखपाल सिंह ने बताया कि क्षेत्र के धौरलिया गांव निवासी जयवीर सिंह पर 25113 रुपये, अनुज सिंह पर 13134 रुपये, पवन पर 50637 रुपये, रनधीर पर 79513 रुपये, सुमिति देवी पर 20781 रुपये, शीला देवी पर 20996 रुपये, गुड्डी पर 35440 रुपये, रूबी पर 18225 रुपये, अश्वनी पर 123302 रुपये, विजयपाल पर 207818 रुपये, कुसुम देवी पर 28667 रुपये, राकेश सिंह पर 25533 रुपये, शकुंतला देवी 67265 समेत 25 पर बिजली बिल बकाया है। जेई ने बताया कि बिल जमा करने के लिए उक्त लोगों को कई बार अवगत कराया गया। सोमवार को टीम ने गांव में कैम्प लगाकर बकाया जमा करने की अपील की। बिल नहीं जमा करने वाल...