लखनऊ, जून 27 -- छह माह से बिल न जमा करने वालों के खिलाफ लेसा ने गुरुवार को अभियान चलाया। सुबह करीब 10 बजे से अमीनाबाद, हुसैनगंज, राजाजीपुरम, ऐशबाग, चौक, ठाकुरगंज, चौक और रेजीडेंसी क्षेत्र में बिजली कर्मी पहुंचकर बकायेदारों का दरवाजा खटखटाया और बिल जमा करने की अपील की, लेकिन जब लोगों ने आनाकानी शुरू की तो पोल से 412 कनेक्शन काट दिए। इस दौरान कुछ बकायेदारों ने कनेक्शन न काटने की अपील की। वहीं कुछ लोग भड़क गये। लखनऊ सेंट्रल जोन के मुख्य अभियंता रवि अग्रवाल ने बताया कि 10 हजार से अधिक और छह माह से बिल न जमा करने वाले बिजली बकायेदारों के खिलाफ अभियान चलाया गया। इस दौरान राजभवन डिवीजन में 29, अमीनाबाद 35, हुसैनगंज 38, राजाजीपुरम 28, ऐशबाग 55, अपट्रॉन 23, चौक 59, ठाकुरगंज 60, रेजीडेंसी डिवीजन 85 कनेक्शन काटे गये। इन पर करीब 195.18 लाख रुपये का ब...