मथुरा, दिसम्बर 9 -- बिजली बिल राहत योजना को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में कैंप लगे रहे हैं। बकाएदारों को नोटिस देकर लाभकारी योजना की जानकारी एवं पंजीकरण कराने की अपील की जा रही है। अधिकारियों द्वारा निरीक्षण कर निर्देशित किया गया। इधर 3300 से अधिक पंजीकरण एवं करीब तीन करोड़ का राजस्व वसूला जा चुका है। बकाएदारों के लाभकारी योजना का प्रचार-प्रसार इंजीनियर अपने-अपने क्षेत्रों में करवा रहे हैं। कैंपों का आयोजन कराया जा रहा है, जिससे बकाएदारों को योजना की जानकारी हो सके। लक्ष्मी नगर के गांव कल्याणपुर, बाजना के गांव अदलगढ़ी, गोकुल के मुबारिकपुर, नौहझील के मकदमपुर, दतिया के माधुरी कुंड, सौंख के गांव भुंडान, छाता के गांव उंदी, बरौली मढ़ौरा, सहार के कुंजेरा आदि गांवों में कैंप लगाकर बकाएदारों को योजना के बारे में बताया और पंजीकरण कराया। इधर, एसई शहरी...