गाजीपुर, नवम्बर 17 -- गाजीपुर। बिजली वितरण खंड जंगीपुर के तहत उपकेन्द्र पनसेरवा क्षेत्र में विद्युत विभाग की टीम ने बुधवार को सघन चेकिंग अभियान चलाया। अभियान के दौरान बिजली चोरी और बिजली बिल के बड़े बकायेदारों से बकाया वसूली के लिए टीम ने डोर-टू-डोर जाकर उपभोक्ताओं को नोटिस दिया। विभाग ने स्पष्ट किया कि बकाया जमा न करने वालों के खिलाफ सख्त रुख अपनाया जाएगा और निर्धारित समय में बिल न भरने पर विद्युत विच्छेदन किया जाएगा। अधिकारियों के अनुसार, अभियान का मुख्य उद्देश्य राजस्व वृद्धि और उपभोक्ताओं को नियमित बिल भुगतान के प्रति जागरूक करना है। विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे स्वेच्छा से अपना बकाया जमा करें और किसी भी तरह की बिजली चोरी से दूर रहें, अन्यथा दंडात्मक कार्रवाई अनिवार्य होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...